8-9 महीने पहले भोपाल नगर निगम के फायर ब्रिगेड के बेड़े में 52 मीटर ऊंची ऑटोमेटिक हाइड्रोलिक मशीन भी शामिल हुई थी, निगम ने यह मशीन साढ़े 5 करोड़ रुपए में खरीदी थी, जो बहुमंजिला इमारतों की 18 मंजिल यानी, 170 फीट ऊंचाई तक न सिर्फ आग बुझा सकती है, बल्कि उसमें फंसे लोगों का रेस्क्यू भी कर सकेगी. लेकिन राजधानी भोपाल में महज 7 मंजिला सतपुड़ा भवन में इसका इस्तेमाल तक नहीं हो सका और ये सफेद हाथी साबित हुई, क्यों जानते हैं अपने सहयोगी अनुराग द्वारी से...