कोस्टल जगुआर में लगी आग, पानी में कूदकर क्रू के सदस्यों ने बचाई जान

  • 1:58
  • प्रकाशित: अगस्त 12, 2019
विशाखापट्टनम में ऑफशोर सपोर्ट नौका कोस्टल जगुआर में भीषण आग लग गई. जहाज पर सवार क्रू के सदस्यों ने जलते जहाज से पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. जहाज में सवार 28 क्रू सदस्यों को बचाया जा चुका है, वहीं, एक शख्स अब भी लापता है. आग सोमवार सुबह 11:30 बजे लगी. इसके बाद क्रू के सभी सदस्य पानी में कूद गए. 28 क्रू सदस्यों को इंडियन कोस्ट गार्ड ने बचा लिया है. एक क्रू सदस्य लापता है. आग लगने के कारण का पता फिलहाल नहीं चल पाया है.

संबंधित वीडियो