Operation Sindoor: खबरों की दुनिया मे नौसेना की एक युद्धपोत की बहुत चर्चा है वह है आईएनएस सूरत । यह वही स्टील्थ डिस्ट्रॉयर है जिसने ऑपेरशन सिन्दूर के दौरान अरब सागर में पाक नौसेना की मूवमेंट रोक दी । यह युद्धपोत समंदर में हर तरह का मिशन करने में सक्षम हैं। खास बात यह भी यह विध्वंसक देश मे ही बना है। इसमें जितने वेपन और साजो सामान लगे है वो सब देश मे ही बने हैं । इसी साल 15 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस युद्धपोत को राष्ट्र को समर्पित किया हैं ।