Mantha Cyclone: ट्रेनें ठप्प, उड़ानें रद्द Railways Minister की Emergency Meeting | Visakhapatnam

  • 3:07
  • प्रकाशित: अक्टूबर 28, 2025

चक्रवाती तूफान ‘मोंथा (Montha Cyclone)’ ने देश में तबाही मचा दी है। ‘आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)’ के तट से टकराने से पहले ही ‘रेलवे (Railways)’ ने 190 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल (Cancelled), रीशेड्यूल (Rescheduled) और डाइवर्ट (Diverted) कर दी हैं। ‘रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Rail Minister Ashwini Vaishnaw)’ खुद हालात की निगरानी कर रहे हैं। ‘विशाखापत्तनम (Visakhapatnam)’, ‘राजमुंदरी (Rajahmundry)’ और ‘विजयवाड़ा (Vijayawada)’ से उड़ानें रद्द (Cancelled Flights) कर दी गई हैं। देखिए पूरी रिपोर्ट जिसमें जानें कौन-कौन सी ट्रेनें और फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, क्या हैं ‘रेलवे (Railways)’ की तैयारी और यात्रियों के लिए बनाए गए ‘हेल्प डेस्क (Help Desk)’ की जानकारी। 

संबंधित वीडियो