मार्च महीने में बढ़ती गर्मी के बीच किसानों का आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर जारी है. सिंघु बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग की वजह से इस गर्मी में किसानों को काफी दिक्कतें हो रही हैं. सबसे बड़ी समस्या ये है कि किसानों तक दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से पानी की टैंकरें नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसे में किसानों ने भी अलग तरकीब अपनाया है. किसान सरकार को मात देने के लिए यहां खुद समर सीवर लगाने के लिए बोरिंग करवा रहे हैं. यह बोरिंग तमाम किसानों की मदद से किया जा रहा है.
Advertisement
Advertisement