सिंघु बॉर्डर पर किसानों के पहुंचने का सिलसिला जारी है. कई किसान 10 किलोमीटर चलकर यहां पहुंचे हैं. आंदोलन के 11वें दिन भी इनका हौसला बरकरार है. किसानों का कहना है कि वह जरा भी पीछे हटने वाले नहीं हैं. उनकी एक ही प्रमुख मांग है और वह है कि सरकार को नए कृषि कानून रद्द करने होंगे. बता दें कि किसान अपने साथ राशन व अन्य जरूरी सामान लेकर आए हैं.