हरियाणा के करनाल के कैमला गांव में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज एक किसान महापंचायत को संबोधित करने वाले हैं. नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे भारतीय किसान यूनियन ने इस कार्यक्रम के विरोध का ऐलान किया है. दूसरी ओर गांव वाले और बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम के समर्थन में हैं. ऐसे में हंगामे की आशंका को देखते हुए इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.