संयुक्त किसान मोर्चा का फेसबुक (Facebook) पेज रविवार को लाइव प्रसारण के दौरान ब्लॉक कर दिया गया और इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर कंटेंट डालने पर रोक लगा दी गई है. फेसबुक ने कम्युनिटी स्टैंडर्ड के उल्लंघन के आरोप में यह कार्रवाई की. रविवार शाम 7 बजे के फेसबुक ने 7 लाख से अधिक फॉलोअर्स वाले किसान एकता मोर्चा के पेज को ब्लॉक कर दिया था. यह आंदोलन के लिए उपयोग किए जा रहे सबसे बड़े पेजों में से एक है. फेसबुक का कहना था कि वह (किसानों का पेज) स्पैम पर अपने सामुदायिक मानकों के खिलाफ गया था. किसानों का कहना है कि बीजेपी की आईटी सेल का मुकाबला करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर रणनीति को धार दिया है.