Chhath Special: नीतू चंद्रा बॉलीवुड का मशहूर चेहरा रही हैं. उन्होंने 'गरम मसाला', 'ओए लकी लकी ओए' और '13बी' जैसी फिल्मों में किया है. भोजपुरी सिनेमा को 'मिथिला मखान' जैसी फिल्मों के साथ नई बुलंदियों पर ले जाने का काम किया है. छठ पूजा के मौके पर आई उनकी फिल्म 'छठ' ओटीटी पर रिलीज हो गई है. एनडीटीवी से खास बातचीत में नीतू चंद्रा ने रैपर यो यो हनी सिंह को भोजपुरी में गंदे गाने बनाने को लेकर करारा जवाब दिया, बिहार चुनाव को लेकर बेबाक राय रखी और इसके साथ ही छठ, बॉलीवुड में आउटसाइडर और भोजपुरी पर भी बेबाक बातचीत की.