नए कृषि कानूनों के खिलाफ पंजाब समेत कई राज्यों के किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं. आज (रविवार) उनके आंदोलन का 46वां दिन है. अब तक किसानों और सरकार के बीच 8 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन सभी बैठकें बेनतीजा रहीं. अब अगले दौर की बातचीत 15 जनवरी को होगी. सरकार कानूनों में संशोधन के लिए तो तैयार है लेकिन इन्हें वापस लेने के पक्ष में नहीं है.