किसान आंदोलन तेज करने के लिए कल से पूरे संसद सत्र, 200 किसान हर रोज सिंघू बॉर्डर से संसद तक मार्च करेंगे. दिल्ली पुलिस खुद निगरानी कर अपने साथ इनको जंतर-मंतर तक ले जाएगी. इस बीच दिल्ली सरकार ने जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन की इजाजत दे दी है. बुधवार दिनभर किसान संयुक्त मोर्चा के नेता संसद मार्च की रणनीति बनाते नजर आए. गुरुवार को सिंघू बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के इसी दफ्तर से सुबह 9 बजे किसान कुल 4 बसों में बैठकर संसद की तरफ चलेंगे.