सिंघु बॉर्डर पर कृषि कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों ने साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक वह अपने आंदोलन को जारी रखेंगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि आज का किसान भ्रमित नहीं है, उसे अपने हक के बारे में जानकारी है और अपने हक के लिए वो यहां एकत्रित हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के रवैये से हमें उम्मीद कम है कि वह हमारी मांगों को मानेंगे.