Faridabad आतंकी प्लॉट: लेडी डॉक्टर गिरफ्तार! 360kg विस्फोटक, AK-47 कार से बरामद | Jammu Kashmir

  • 12:38
  • प्रकाशित: नवम्बर 10, 2025

Faridabad Terror Attack News: हरियाणा के फरीदाबाद में बड़ा आतंकी साजिश का पर्दाफाश! J&K पुलिस और हरियाणा पुलिस की जॉइंट टीम ने 360 किलो अमोनियम नाइट्रेट (IED बनाने वाला विस्फोटक), AK-47 राइफल, पिस्टल, 84 लाइव कार्ट्रिज और 20 टाइमर बरामद किए। मामला सहारनपुर से शुरू हुआ जहां डॉ. आदिल अहमद राथर (GMC अनंतनाग) को JeM पोस्टर लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पूछताछ से फरीदाबाद पहुंची टीम ने डॉ. मुजम्मिल शकील (अल-फलाह हॉस्पिटल) को पकड़ा, उसके किराए के कमरे से विस्फोटक मिले। अब ट्विस्ट: एक महिला डॉक्टर (डॉ. मुजम्मिल की जान-पहचान वाली) की कार से AK-47 राइफल बरामद, वो J&K में हिरासत में। नाम उजागर नहीं, लेकिन पूछताछ जारी – क्या ये JeM-Ghazwat-ul-Hind का पैन-इंडिया नेटवर्क? 

संबंधित वीडियो