Diwali नजदीक है. त्योहारी सीजन (festive season) के इस समय में लोग बड़ी खुशी के साथ पनीर, खोया, छेना वगैरह अपने घर लाते हैं. लेकिन उनकी खुशी उस समय मायूसी में बदल जाती है जब वो नकली या मिलावटी निकल जाता है. तो कैसे करें इन चीजों की टेस्टिंग, कैसे पहचानें कि ये नकली हैं और इन्हें खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें, देखिए पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डॉक्टर समीर से संवादाता अश्विनी कुमार सिंह