कोरोना वायरस के मुकाबले के लिए (fight against coronavirus) मार्च में देश में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown)के दौरान प्रवासी मजदूरों (migrant Labours) का बड़ी संख्या में पलायन (Exodus)'फर्जी खबरें' प्रसारित किए जाने के कारण हुआ. केंद्र सरकार ने यह बात मंगलवार को संसद में कही. इससे पहले सोमवार को एक और 'अजीबोगरीब' बयान देते हुए सरकार की ओर से कहा गया था कि उसके पास प्रवासी मजदूरों की मौत का आंकड़ा नहीं है, इस कारण मुआवजा देने का सवाल ही नहीं उठता.