इरफान खान को उनके प्रतिष्ठित स्क्रीन किरदारों से परे तलाशने की कोशिश

  • 11:22
  • प्रकाशित: अगस्त 06, 2023
महान अभिनेता इरफान खान पर एक नई किताब आई है. 'इरफान: ए लाइफ इन मूवीज' हमें अभिनेता को उन लोगों के नजरिए से समझने में मदद करती है जो उन्हें करीब से जानते थे - उनके दोस्त, निर्देशक, सह कलाकार और सहयोगी. एनडीटीवी के मोहम्मद आसिम ने यादगार स्क्रीन किरदारों के पीछे के आदमी के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए लेखिका शुभ्रा गुप्ता और इरफान खान की पत्नी सुतापा सिकदर से मुलाकात की.

संबंधित वीडियो