Kriti Sanon EXCLUSIVE: UNFPA India की Honorary Ambassador बनने पर कृति सेनन ने क्या कहा?

  • 4:11
  • प्रकाशित: सितम्बर 02, 2025

Kriti Sanon EXCLUSIVE: बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन को संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या कोष (United Nations Population Fund - UNFPA) ने भारत के लिए ऑनरेरी एंबेसडर नियुक्त किया है. एनडीटीवी के साथ खास बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि फिल्म जगत में वह जेंडर इक्वालिटी को किस तरह से लागू कर सकती हैं तो उन्होंने कहा - “फिल्म इंडस्ट्री से शुरुआत करने की जरूरत नहीं है. असल समस्या हमारी कंट्री में नीचे के स्तर पर है, जहां काम की सबसे ज्यादा जरूरत है. हाल ही में मैं कुछ लड़कियों से मिली, जिनके हालात बहुत मुश्किल थे. उनकी कहानियां इंस्पिरेशन हैं. लड़कियों को सबसे पहले अपनी वैल्यू और अपनी पहचान समझनी चाहिए और हिम्मत रखनी चाहिए कि अलग रास्ता चुन सकें. अगर हम ग्रासरूट लेवल से शुरुआत करें तो बेहतर होगा.”