उत्तराखंड सरकार की एक्सपर्ट कमेटी ने समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी पर ड्रॉफ्ट तैयार कर लिया है. पिछले साल पूर्व जस्टिस रंजना प्रकाश देसाई की अध्यक्षता में उत्तराखंड सरकार ने पांच सदस्यीय एक्सपर्ट कमेटी बनाई थी. शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में रिटायर्ड जस्टिस रंजना प्रकाश ने बताया की ड्राफ्ट कमेटी की 143 बैठकें हो चुकी हैं. ड्राफ्ट को आम सहमति से तैयार किया गया है.