Allahabad Highcourt Justice Shekhar Yadav के खिलाफ महाभियोग सही या गलत? | NDTV Cafe

  • 29:12
  • प्रकाशित: दिसम्बर 13, 2024

NDTV Cafe: Allahabad Highcourt के जज जस्टिस शेखर यादव ने 'समान नागरिक संहिता एक संवैधानिक अनिवार्यता' विषय पर बोलते हुए कहा कि देश एक है, संविधान एक है तो क़ानून एक क्यों नहीं है? लगभग 34 मिनट की इस स्पीच के दौरान उन्होंने कहा, "हिन्दुस्तान में रहने वाले बहुसंख्यकों के अनुसार ही देश चलेगा. यही क़ानून है. आप यह भी नहीं कह सकते कि हाई कोर्ट के जज होकर ऐसा बोल रहे हैं. क़ानून तो भैय्या बहुसंख्यक से ही चलता है." जस्टिस शेखर यादव ने ये भी कहा कि 'कठमुल्ले' देश के लिए घातक हैं. जस्टिस यादव कहते हैं, "जो कठमुल्ला हैं, 'शब्द' ग़लत है लेकिन कहने में गुरेज़ नहीं है, क्योंकि वो देश के लिए घातक हैं. जनता को बहकाने वाले लोग हैं. देश आगे न बढ़े इस प्रकार के लोग हैं. उनसे सावधान रहने की ज़रूरत है." जस्टिस यादव के इस बयान पर जोरदार बहस NDTV Cafe शो में हुई. #NDTVCafe #SamanNagrikSanhita #UniformCivilCode #ConstitutionalLaw #JusticeShekharYadav #AllahabadHighCourt #IndianConstitution #IndianLaw #LegalReforms #EqualLaws #UCCDebate

संबंधित वीडियो