कोई इसे चुनावी बजट, कोइ बैलेन्सड बजट तो कोइ रिफॉर्मिस्ट बजट तो कोइ हवाबाजी बता रहा है. दुनिया की 7वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हमारी है. जो जल्द 5वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगी. ऐसे में इस बजट से समाज के किस वर्ग को फायदा होगा. अगले साल आम चुनावों से पहले और 8 राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले ये बजट महत्वपूर्ण है. बजट में मेडिकल ख़र्च पर छूट 15 हज़ार से बढ़ाकर 40 हज़ार रुपये किया गया. (वीडियो सौजन्य : लोकसभा टीवी)