Exclusive: सुनिल मित्तल ने कहा, भारत, ब्रिटेन में FTA मई-जून तक संभव

  • 29:25
  • प्रकाशित: फ़रवरी 28, 2024

सुनील भारती मित्तल NDTV Profit से खास बातचीत में कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच FTA यानी मुक्त व्यापार संधि इसी साल मई-जून तक हो सकती है. उन्होंने कहा कि कई मुद्दों पर सहमति बन चुकी है और बाकी बचे मुद्दों पर अगले कुछ महीनों में सहमति बन जाएगी. उन्होंने ये बातें ब्रिटेन से नाइटहुड (Knighthood) सम्मान मिलने के बाद हमसे खास बातचीत में कही.

संबंधित वीडियो