दोस्तों! इस वीडियो में हम आपको Elite Marque कंपनी के उस वायरल दिवाली ईमेल के बारे में बताएंगे, जिसने पूरे कॉर्पोरेट जगत को हिला दिया है! सीईओ रजत ग्रोवर ने कर्मचारियों को 1 या 2 नहीं, बल्कि पूरे 9 दिन की छुट्टी दी है, और साथ ही ऑफिशियल मेल और चैट से भी पूरी आज़ादी! जानें क्या है ये 'असली वर्क कल्चर' और क्यों कर्मचारी इसे दिवाली की सबसे बड़ी सौगात मान रहे हैं। वर्क-लाइफ बैलेंस, कॉर्पोरेट नियम और कर्मचारियों की मानसिक सेहत पर कंपनी के इस बड़े कदम का पूरा विश्लेषण! वीडियो को अंत तक देखें और शेयर करें ताकि बाकी बॉस भी सबक ले सकें!