NDTV EXCLUSIVE UP Chief Electoral Officer Navdeep Rinwa: उत्तर प्रदेश में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने NDTV से बातचीत में बताया कि 4 नवंबर से एक महीने तक बीएलओ के ज़रिए वोटर्स को फॉर्म दिए जाएंगे। वोटर्स को फॉर्म भरकर बीएलओ को देना होगा। राजनीतिक दलों के एजेंट एक दिन में 50 फॉर्म वोटर्स से लेकर बीएलओ को सौंप सकते हैं। समाजवादी पार्टी के आरोपों पर उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग जाति के आधार पर नियुक्ति नहीं करता। CEO ने कहा कि अगर कोई वोटर एक से ज़्यादा जगह वोटर है तो उसे खुद नाम हटवाना चाहिए, वरना एक साल तक की सज़ा हो सकती है। कांग्रेस के अधिकारियों के ट्रांसफर पर भी उन्होंने स्थिति स्पष्ट की। इस वीडियो में जानिए SIR प्रक्रिया की पूरी जानकारी, वोटर लिस्ट सुधार का तरीका, और चुनाव आयोग की पारदर्शिता पर CEO का बयान।