ओबामा के पसंदीदा गीतों में प्रतीक कुहाड़ का 'कोल्ड मेस' गीत भी, देखें- उनसे Exclusive बातचीत

  • 10:53
  • प्रकाशित: जनवरी 01, 2020
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के इस साल के पसंदीदा गीतों की लिस्ट में भारत के प्रतीक कुहाड़ का भी एक गाना शामिल है. ओबामा ने जैसे ही अपने फेवरेट सॉन्ग्स की लिस्ट जारी की, तमाम भारतीय फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. प्रतीक और उनके फैंस इस लिस्ट में 'कोल्ड मेस' नाम के गाने को देखकर काफी उत्साहित नजर आए. मूल रूप से जयपुर के रहने वाले प्रतीक ने एनडीटीवी से खास बातचीत की. देखें- पूरी बातचीत...