Supreme Court On Stray Dogs: सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या पर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने तत्काल सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में शिफ्ट करने का आदेश दिया और डॉग लवर्स व एनजीओ को चेतावनी दी कि अगर कोई इस प्रक्रिया में बाधा डालेगा, तो सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही, कोर्ट ने अपने परिसर में फीडिंग को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए, जिसमें बचे हुए खाने को खुले में न छोड़ने और कूड़ेदान में डालने का आदेश दिया गया है। इस फैसले ने एक बड़ी बहस छेड़ दी है—कुछ इसे बेजुबान जानवरों के खिलाफ बर्बरता बता रहे हैं, तो कुछ इसका समर्थन कर रहे हैं। क्या है इस फैसले का असर और आगे क्या होगा?