हर जिंदगी है जरूरी : एचआईवी दवाओं तक पहुंच, एक लंबा सफर

हाईवे से सटा इलाका जहां ट्रक ड्राइवरों का आना जाना लगा रहता है. एक मंदिर के नजदीक जहां युवा लड़कियों का कथित तौर पर भगवान से विवाह कराकर जीवन भर के लिए उन्‍हें सौंप दिया जाता है. जबकि ज्‍यादातर मामलों में उन लड़कियों को देह व्‍यापार में लगा दिया जाता है. महाराष्‍ट्र के सतारा जिले में पलटन ब्‍लॉक और पड़ोस के पुरंधर ब्‍लॉक के गांवों का यह समूह दशकों से एचआईवी का केंद्र रहा है.

संबंधित वीडियो