चाहे एचआईवी हो या कोरोना, सबसे बड़ी बात है कि इससे पीड़ित लोगों को कैसे बचाया जाए. दुनिया में 3.8 करोड़ लोग एचआईवी संक्रमित हैं. 6 जुलाई को ग्लोबल एड्स रिपोर्ट रिलीज की गई थी. यूएन एड्स की एक्जेक्यूटिव डायरेक्टर विनी व्यानिमा ने कहा कि पिछले 10 सालों में भारत में संक्रमण 38 प्रतिशत कम हुआ है. इससे पता चलता है कि इसे कम किया जा सकता है इस समय 21 लाख लोग एचआईवी के साथ जी रहे हैं. यहां संख्या घट भी रही है. यही नहीं एड्स से होने वाली मौतों में भी 56 प्रतिशत तक कमी आई है.