हर जिंदगी है जरूरी: वाराणसी के महिला बुनकरों की दास्तां

  • 19:06
  • प्रकाशित: सितम्बर 23, 2017
हर जिंदगी के इस एपिसोड में वाराणसी के महिला बुनकरों की दास्तां. पूरे दिन में 7 से 8 घंटे काम करने के बावजूद इनलोगों को महज 25 से 30 रुपये ही मिल पाता है. जबकि यूपी सरकार ने अकुशल निर्माण मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी 190 रुपये तय कर रखी है. वाराणसी में 70 फीसदी आबाद बुनाई और इससे जुड़ी काम करती है.

संबंधित वीडियो