कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या तैयारियां है और अब कितना वक्त लगेगा इसे आने में इस एनडीटीवी से खास बातचीत की एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया से. एम्स निदेशक ने हमें बताया कि आने वाले दो हफ्तों में सीरम इंस्टिट्यूट इमरजेंसी यूज ऑथोराइजेशन के लिए अप्लाई करेंगे, उसके बाद उस डेटा पर ये निर्भर करता है कि हमारी रेगुलेटरी उस डेटा से क्या निर्णय लेती है. उसमें थोड़ा समय लग जाता है, इसके बाद यदि उन्हें लगा कि इसमें डेटा सेफ है तो क्लियरेंस के बाद ये वैक्सीन मार्किट में आ सकती है.