एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने नए ऑमिक्रॉन वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 को ''नया बच्चा" बताया है. ये वैरिएंट आने वाले समय में कोविड मामलों में बढ़ोत्तरी का कारण हो सकता है. गुलेरिया ने पीटीआई से कहा कि वायरस के रूप में नए-नए वैरिएंट आते रहेंगे. समय के साथ-साथ ये वायरस फैलते जाते हैं हालांकि उन्होंने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है.