भारत में वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए बड़ा खतरा है. हर साल 25 लाख लोग इसकी वजह से अपनी जान गंवा देते हैं. वहीं, प्रदूषित जल दूसरा सबसे बड़ा खतरा है.नालों की सफाई बेहद मुश्किल काम है. पहली बार ऑटोमिक इंजीनियरों ने इस तरह कदम बढ़ाते हुए छोटा मॉड्यूलर सीवेज ट्रीटमेंट प्लान बनाया है. एनडीटीवी के साइंस एडिटर पल्लव वाघला तमिलनाडु के कल्पक्क्म में पहुंचे, उन्होंने उस प्लांट का जायजा लिया जहां नए तरीके से सीवेज की सफाई की जा रही है.