बंगाल की खाड़ी से उठा तूफान 'फेंगल' (Cyclone Fengal) शनिवार शाम तक पुडुचेरी (Puducherry) के कराईकल और तमिलनाडु (Tamil Nadu) के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट से टकराएगा. जिसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने इस तूफान के दौरान 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में भारी बारिश की भी आशंका है.