उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक फर्जी जॉब वेबसाइट बनाकर करीब 50 हजार युवाओं को करोड़ों का चूना लगाने का मामला सामने आया है. इसे देश का सबसे बड़ा जॉब फ्रॉड माना जा रहा है. इसमें फ्रॉड करने वाले सभी इंजीनियर थे. वेबसाइट के साथ साथ यह लोग एक कॉल सेंटर भी चलाते थे, जिसमें 50 से भी ज्यादा कॉल सेंटर एग्जीक्यूटिव काम करते थे. साथ ही उन्हें हर महीने 15 हज़ार की तनख्वाह भी मिलती थी.