Shefali Jariwala Demise: उम्र घटाने की दवा लेती थीं शेफाली! ऐसे चली गई जान | Mumbai News

Shefali Jariwala Demise: शेफाली जरीवाला के मौत के मामले में नई और अहम जानकारी सामने आई है. मुंबई पुलिस के सूत्रों के मुताबिक जिस दिन शेफाली की मौत हुई उनका बीपी लो हुआ था जिस से वो बेहोश हो कर गिर गई थी, वह स्किन व्हाइटिंग के लिए दवाई ले रही थी,जब शेफाली बेहोश हो कर गिरी तब उनको पराग ,माता पिता और घर का नौकर हॉस्पिटल ले गए थे. 

संबंधित वीडियो