देश भर में बिहार के गिरते पुलों की चर्चा है. बारिश के बीच लगातार गिरते पुलों को अब सरकार ने गंभीरता से लिया है और जल संसाधन विभाग के 11 इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया है. बिहार सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राज्य के विभिन्न जिलों में पिछले दिनों 9 पुल-पुलिया ध्वस्त हो गए थे. इनमें से 6 बहुत पुराने थे, वहीं 3 निर्माणाधीन थे. सरकार ने कहा कि विभागीय उड़नदस्ते की जांच में पाया गया है कि संबंधित अभियंताओं ने इस नदी पर अवस्थित पुल-पुलिया को सुरक्षित रखने के लिए एहतियातन कदम नहीं उठाए गए और समुचित तकनीकी पर्यवेक्षण नहीं किया गया. साथ ही कार्यकारी संवेदक के स्तर पर भी लापरवाही बरती गई है.