Elvish Yadav Arrest: कितने साल की सजा हो सकती है एल्विश यादव को? क्या है NDPS Act? जानें पूरा मामला

  • 6:04
  • प्रकाशित: मार्च 18, 2024
सोशल मीडिया (Social Media) की रंग बिरंगी दुनिया में ये नाम सुर्खियां बटोरने के लिए काफी रहा है. कभी अपने अनोखे अंदाज से अपना यूट्यूब चैनल चलाने और उसे सुपरहिट कराने के लिए तो कभी बिग बॉस जीतने के लिए. वही एल्विश एक बार फिर सुर्खियों में हैं लेकिन जेल जाने के कारण. रेव पार्टी में सांपों के जहर का इस्तेमाल करने के आरोप में एल्विश गिरफ्तार हो गए हैं. नोएडा Police ने उनके खिलाफ कई पुख्ता सबूत इकट्ठे कर लिए. Elvish के खिलाफ NDPS Act लगाया गया है. जिसमें एक में तो जमानत मिलना ही मुश्किल है, उस पर से अगर दोषी साबित हुआ तो दस से बीस साल तक की Jail हो सकती है.

संबंधित वीडियो