Elvish Yadav के घर पर फायरिंग, Himanshu Bhau Gang ने ली जिम्मेदारी, Gurugram Police जांच में जुटी

  • 3:07
  • प्रकाशित: अगस्त 17, 2025

Elvish Yadav House Firing: गुरुग्राम में यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव के घर पर हुई सनसनीखेज फायरिंग की घटना ने सबको चौंका दिया है। सुबह 5:30 से 6:00 बजे के बीच तीन बाइक सवार बदमाशों ने उनके सेक्टर-56 स्थित घर पर 20-25 राउंड गोलियां चलाईं। इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात गैंगस्टर हिमांशु भाऊ गैंग ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ली है, जिसमें दावा किया गया है कि यह फायरिंग सट्टेबाजी को बढ़ावा देने वालों को चेतावनी देने के लिए की गई। पोस्ट में नीरज फरीदपुर और रिटलिया का नाम लिया गया है। हिमांशु भाऊ, जो पुर्तगाल से अपना एक्सटॉर्शन रैकेट चला रहा है, ने पहले भी राहुल फाजिलपुरिया और उनके फाइनेंसर की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गुरुग्राम पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की पुष्टि के लिए काम कर रही है। 

संबंधित वीडियो