हरियाणा विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. भाजपा और कांग्रेस 35-35 सीटों पर आगे चल रही हैं. किसी भी पार्टी को बहुमत न मिलने की सूरत में सरकार बनाने के लिए जोड़-तोड़ शुरू हो गया है. पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि विपक्षी पार्टियों को जितना भी वोट मिला है वह भाजपा के खिलाफ मिला है. इसलिए सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार बनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में सबको पूरा मान-सम्मान मिलेगा. देखें रिपोर्ट