Election Commission ने प्रेस कॉन्फ्रैंस में विपक्ष के EVM पर लगाए आरोपों को पर दिया जवाब

Election Comission Press Conference: भारत ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में मतदान पूरा हो गया है. अब 4 जून को नतीजे आने हैं. उसके पहले Election Commission ने प्रेस कॉन्फ्रैंस का आयोजन किया. जहां मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajiv Kumar) ने विपक्ष के ईवीएम पर लगाए आरोपों का जवाब दिया. Congress नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) के आरोपों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा की शक का इलाज तो हकीम लुकमान के पास भी नहीं था. साथ ही जयराम रमेश को उन्होंने कहा  कि वो आरोप साबित करें. 

संबंधित वीडियो