राष्ट्रीय E library को अब राष्ट्रीय पुस्तक न्यास संभालेगा. शिक्षा मंत्रालय (Education Ministry) के school शिक्षा और साक्षरता विभाग ने NBT को ये जिम्मेदारी सौंपी है. Doctor अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र के समरसता सभागार में राष्ट्रीय पुस्तक न्यास को एक अहम जिम्मेदारी मिली. उच्च शिक्षा विभाग के सचिव के संजय मूर्ति और school शिक्षा साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार की मौजूदगी में उन्हें राष्ट्रीय E library को संभालने का जिम्मा मिला.