NEET Paper Leak Case: जांच के बाद पेपर लीक धांधली में CBI की गिरफ्त में 7 आरोपी, Patna में पूछताछ जारी

NEET Paper Leak Case Arrest: NEET पेपर लीक मामले में CBI की जांच तेज़ी से चल रही है... अब तक CBI ने इस इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है... गिरफ़्तार किए गए आरोपियों में चिंटू... मुकेश... मनीष प्रकाश... आशुतोष... एक स्कूल के प्रिंसिपल... वाइस प्रिंसिपल और जमालुद्दीन शामिल है... कल इस मामले में CBI ने हज़ारीबाग के Oasis स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक... वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज़ और जमालुद्दीन नाम के शख़्स को गिरफ़्तार किया... इन सभी आरोपियों को पटना लाया गया है और पूछताछ की जा रही है... 

संबंधित वीडियो