NEET-UG Paper Leak को लेकर पूरे देश में बवाल मचा है. करीब 24 लाख छात्रों के भविष्य का सवाल है. इसकी जांच अब सीबीआई कर रही है. सीबीआई की एक टीम पटना और एक टीम गुजरात के गोधरा पहुंच चुकी है. पेपर लीक से जुड़ी परतें खंगलाने की कोशिश की जा रही है. सीबीआई ने आपराधिक मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है. विशेष टीमों का गठन किया गया है.