NEET Exam Scam 2024: क्या यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं? | 5 Ki Baat

 

NEET-UG Exam 2024: क्या यह शिक्षा के क्षेत्र का मुश्किल दौर नहीं कि एक के बाद एक परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं, या परीक्षाएं रद्द हो रही हैं.क्या यह छात्रों के भविष्य के साथ सीधा-सीधा खिलवाड़ नहीं. मेहनत करके छात्र परीक्षाओं की तैयारी करते हैं, परीक्षाएं देते हैं, और फिर परीक्षा रद्द हो जाती है, क्या ये एक भरोसे के टूटने जैसा नहीं, वो भरोसा जो परीक्षाएं कराने वालों पर होता है, एजेंसी पर होता है। अभी NEET परीक्षा का मामला थमा नहीं था कि कल लाखों छात्रों को एक बार फिर झटका लगा जब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने UGC-NET की परीक्षा रद्द करने का एलान किया। 18 जून को ये परीक्षा आयोजित की गई थी और कल परीक्षा के बारे में गृह मंत्रालय के National Cyber Crime Threat Analytics Unit से इनपुट्स मिले थे. इस परीक्षा में 9 लाख से ज़्यादा स्टूडेंट्स बैठे थे. 317 शहरों के 1205 केंद्रों पर ये परीक्षा आयोजित की गई थी. जिसे अब रद्द कर दिया गया है. केंद्र ने इसकी जांच CBI को सौंपी है. अब नए सिरे से परीक्षा होगी, नया एग्जाम शेड्यूल अलग से शेयर किया जाएगा. इस बीच परीक्षा रद्द किए जाने के ख़िलाफ़ कई छात्र संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली में लेफ़्ट के छात्र संगठन AISA और SFI के छात्रों ने प्रदर्शन किया. पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया और बस में भरकर ले गई। मगर छात्रों की मेहनत का क्या, भरोसे का क्या, भविष्य का क्या इस पर चर्चा करेंगे लेकिन उससे पहले समझते हैं, कि NEET और NET की परीक्षाएं होती क्या हैं,

संबंधित वीडियो