झारखंड में अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रांची और राजस्थान में 10 जगहों पर तलाशी ले रही है. जिन लोगों की तलाशी ली गई, उनमें झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद भी शामिल हैं.ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.ईडी की कार्रवाई का सामना करने वाले अन्य लोगों में हज़ारीबाग के पुलिस उपाधीक्षक राजेंद्र दुबे और साहिब गंज के जिला कलेक्टर राम निवास भी शामिल हैं. जिला कलेक्टर राम निवास का घर राजस्थान में है. वहां भी ईडी की टीम तलाशी ले रही है.