Shibu Soren Passes Away: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और 'गुरुजी' के नाम से मशहूर शिबू सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे। उनके बेटे और सीएम हेमंत सोरेन ने भावुक पोस्ट में कहा कि वो 'शून्य' हो गए हैं। शिबू सोरेन सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि एक आंदोलन थे। इस वीडियो में हम आपको दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पूरे राजनीतिक सफर पर ले जाएंगे। हम जानेंगे कि कैसे उनके शिक्षक पिता की हत्या ने उन्हें कॉलेज छोड़कर राजनीति में आने पर मजबूर कर दिया।