केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि केंद्र सरकारा द्वारा घोषित किया गया पैकेज ऐतिहासिक है. जीडीपी का 10 फीसदी पैकेज में दिया गया है. इस पैकेज में सबसे ज्यादा राहत सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को देने की कोशिश की गई है. नितिन गडकरी ने कहा कि निश्चित तौर पर इसका फायदा देखने को मिलेगा.