गुजरात में राजकोट के पास रविवार देर शाम भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप केंद्र ने यह जानकारी दी. भूकंप का केंद्र राजकोट से 122 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित था. रात 8:13 मिनट पर ये झटके महसूस किए गए. अब तक किसी के घायल होने या कोई नुकसान की सूचना नहीं है. NCS की वेबसाइट पर नक्शे के अनुसार, भूकंप भुज से लगभग 85 किमी दूर था, जहां 26 जनवरी 2001 को 7.7 तीव्रता के विनाशक भूकंप में 20,000 से अधिक लोग मारे गए थे और 1.5 लाख से अधिक लोग घायल हो गए थे.