#IndiaAgainstCOVID19 में हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि लॉकडाउन को कैसे चरणबद्ध तरीके से हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा, 'हमारे पास पृथक क्षेत्रों में 3 लाख से अधिक मजदूर हैं. यदि कंपनियां अपने परिसर में मजदूरों को समायोजित कर सकती हैं, तो हम उन्हें फिर से शुरू करने पर विचार कर सकते हैं. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कपड़ा कारखानों को फिर से शुरू किया जा सकता है. मास्क, सैनिटाइटर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे प्रोटोकॉल को लागू करने की जरूरत है तभी हम उन्हें फिर से काम शुरू करने देंगे.'