ड्रग्स पार्टी छापेमारी : गोवा से लौटे क्रूज शिप से और पकड़े गए करीब 8 लोग | Read

  • 2:58
  • प्रकाशित: अक्टूबर 04, 2021
NCB ने पहले क्रूज शिप से ड्रग्स पार्टी करने के आरोप में पहले आठ लोगों को पकड़ा था. अब उन गिरफ्तार आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर एनसीबी ने 6 से 8 और लोगों को पकड़ा है. इन सभी को क्रूज शिप के गोवा से वापस आने के बाद पकड़ा गया है. सभी को बड़ी बस में भरकर NCB दफ़्तर लाया गया. सभी आरोपियों को कोर्ट में रिमांड के लिए ले जाया गया.

संबंधित वीडियो