एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई की जांच ने एक बार फिर से एनसीपी नेता नवाब मलिक को सुर्खियों में ला दिया है. कॉर्डिलिया क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर भ्रष्टाचार करने और झूठा मामले बनाने का आरोप लगाया था. लेकिन उसके बाद मनी लांड्रिंग के मामले में खुद नवाब मलिक ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. अब जब समीर वानखेड़े सीबीआई की जांच के दायरे मे हैं तो एनसीपी ने दावा किया है कि अब ये साबित हो गया कि नवाब मलिक सच बोल रहे थे.